बिजनौर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में जनसभा की. इस दौरान सीएम ने सपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे. दंगे के चलते कर्फ्यू लगाता था. पहले महिलाएं सुरक्षित नहीं थी.

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि मेरी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ. अपराधी गले में तख्ती लगाकर घूम रहे हैं. माफिया आज जान की भीख मांग रहे हैं. आज यूपी में सभी सुरक्षित हैं. बिजनौर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है. 5 साल में यूपी में तेजी से विकास हुआ. बिजनौर के लोगों को अच्छी सुविधा मिले.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार हुआ है. भारत में बनी वैक्सीन दुनिया की प्रभावी वैक्सीन है. आज पूरे यूपी में सबको बिजली मिल रही है. पीएम मोदी ने हर गरीब को घर दिया. फ्री बिजली और फ्री में राशन दिया जा रहा है.