लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दशमोत्तर एवं पूर्वदशम छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के अंतरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पिछले 8 साल में 4 करोड़ 27 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा का लाभ दिया।

समय से स्कॉलरशिप नहीं मिलती थी

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले समय से स्कॉलरशिप नहीं मिलती थी। पहले स्कॉलरशिप हड़प ली जाती थी। अब पैसा सीधे खाते में जाता है। 62 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप मिल रही है।126 करोड़ 69 लाख की राशि ट्रांसफर की गई है। हमने 2 बार स्कॉलरशिप बांटी है। पीएम मोदी के विजन को हम आगे बढ़ा रहे हैं। सरकार का हर कार्य में पारदर्शी होना जरूरी है। छात्र-छात्राओं के साथ कोई भेदभाव नहीं है। शिक्षा से ही हम आत्मनिर्भर बनेंगे।

READ MORE: UP सरकार की नई पहलः 4.83 लाख छात्रों को देंगे CM योगी, DBT के जरिए ट्रांसफर किए जाएंगे 126 करोड़ रुपए

हर जनपद में बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध

सीएम योगी ने बताया कि 2016-17 से पहले यह एक कल्पना थी। 2016-17 में तत्कालीन सरकार ने अनुसूचित जाति जनजाति की छात्रवृत्ति को ही हड़प लिया था।बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर बार-बार कहते थे कि पढ़-लिखकर ही हम स्वावलंबन का जीवन व्यतीत कर सकते हैं और अपने देश व समाज के लिए कुछ कर सकते हैं। आज ‘अभ्युदय कोचिंग’ के माध्यम से हर जनपद में बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया गया है।

READ MORE: ‘बाबा’ का बड़ा तोहफा: 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों का योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा फायदा…

भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे

सीएम योगी ने आगे कहा कि आज पैसे की कमी नहीं है।ईमानदारी से छात्रों-छात्राओं एवं पात्र लोगों तक सरकार की सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके, इसके लिए सरकार ने अनेक कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं। हमारा संकल्प है कि किसी भी युवा, छात्र-छात्रा, खास तौर पर अनुसूचित जाति और जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।