Dausa Road Accident: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के दौसा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। इस हृदय विदारक घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश के निवासियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-02 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

सड़के हादसे में 11 लोगों की मौत

बता दें कि राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी में बुधवार तड़के करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा (Dausa Road Accident) हुआ। सालासर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 7 बच्चों और 3 महिलाओं की मौत हो गई करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी मृतक और घायल यूपी के जिला एटा के असरौली गांव के रहने वाले थे।

READ MORE: हाइवे पर दौड़ी ‘खूनी कार’: सब्जी विक्रेताओं को Car ने मारी ठोकर, 1 की मौके पर उखड़ी सांसें, वाहन सवार समेत 6 घायल

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने लिखा कि राजस्थान के दौसा में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।