लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विश्व जल दिवस के मौके पर कैच द रेन अभियान को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना सूखे से राहत दिलाएगी.
सीएम ने ट्वीट में लिखा कि मेरे लिए यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केन-बेतवा लिंक परियोजना आज धरातल पर आकार लेने की दिशा में बढ़ गई है. यह परियोजना बुंदेलखंड को सूखे से निजात दिलाने के साथ ही वहां की प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त करेगी. सभी को हार्दिक बधाई.
इसे भी पढ़ें – बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर योगी ने बुलाई बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला
उन्होंने ट्वीट में कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा वर्षा जल संरक्षण के लिए प्रदान किया गया मार्गदर्शन अत्यंत प्रेरणाप्रद और उत्साहवर्धक है. आइए, जन भागीदारी से जन सामर्थ्य से हम वर्षा जल को बचाने का संकल्प लें ताकि हमारा आने वाला कल उज्ज्वल और सुरक्षित बन सके.
सीएम ने दूसरे ट्वीट पर कहा कि विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में आज कैच द रेन अभियान की ऐतिहासिक शुरुआत हुई. इसके साथ ही केन-बेतवा को आपस में जोड़ने की यह प्रथम परियोजना जल संवर्धन के महत्व को प्रदर्शित करती हुई प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता की अनुपम मिसाल है.
इसे भी पढ़ें – ‘India’s Self-Reliance is Dependent on Water Sources’, Says PM Modi
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं केंद्र की सरकार के बीच समझौता हो गया है. प्रधानमंत्री का आभार जिन्होंने श्रद्धेय अटल जी के सपने नदी जोड़ो योजना को साकार करने का बीड़ा उठाकर इस परियोजना को जमीन पर उतारने का निर्णय लिया है.