जालौन। सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानि 9 अक्टूबर को जिले के उरई में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 9 अक्टूबर को जालौन के उरई में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी जनसभा के माध्यम से जालौन और बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान सीएम विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसके माध्यम से क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी।
READ MORE: लंबे ब्रेक के बाद पार्टी का पावर दिखाएंगी मायावती, लखनऊ में कल होगी महारैली, शक्ति प्रदर्शन के जरिए लोगों में बनाएंगी पैठ
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे उरई पहुंचने का निर्धारित है। जहां वे जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर जिले के कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें