CM Yogi Aligarh Visit:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वो करीब 1200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही नगर विकास व पर्यटन विभाग की आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान योगी जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

188 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 9.50 बजे ITI स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद 1200 करोड़ की 188 परियोजनाओं का लोकार्पण (CM Yogi Aligarh Visit) करेंगे। इस दौरान योगी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे। साथ ही कमिश्नरी सभागार में बैठक करेंगे। इसमें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), नगर विकास व पर्यटन विभाग की आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की जाएगी। जिसके लिए अफसरों ने सारी तैयारियां कर ली है।

READ MORE: सहारनपुर में 381 करोड़ 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण : सीएम योगी बोले- ‘भैंसा गाड़ी नहीं, बुलेट ट्रेन’ है डबल इंजन की सरकार

इधर, सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षा (CM Yogi Aligarh Visit) बल तैनात किया गया है। बीते दिनों जिले के कलेक्टर और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही सीएम के आगमन के दौरान हेलीपैड के लिए चयन किए स्थान की सुरक्षा भी जांची।