लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सिनेमा और कला संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। योगी सरकार यूपी को फिल्म निर्माण का नया हब बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही फिल्म सिटी का शिलान्यास करेंगे।

पहले फेज़ में फिल्म स्टूडियो का निर्माण

बताया जा रहा है कि जून में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू होगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर 1000 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी जल्द निर्माण शुरू करेगी। पहले फेज़ में फिल्म स्टूडियो और इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जाएगा। जियो-टेक्निकल सर्वे लगभग पूरा हो गया है। दो-तीन दिनों में बिल्डिंग प्लान भी सबमिट होगा।

READ MORE : वादे के पक्के हैं योगीः शहीद लेफ्टिनेंट की मां के खाते में सरकार ने ट्रांसफर किए 50 लाख, मुख्यमंत्री ने किया था ऐलान

फिल्म सिटी के निर्माण से सैकड़ों कलाकारों को काम मिलेगा। यूपी में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। यूपी के प्रतिभावान कलाकारों को एक नया मंच मिलेगा। साथ ही राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।