CM Yogi Fatehpur Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को फतेहपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे झांसा पुरवा गांव स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के निकट आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा समारोह में शिरकत करेंगे। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है।
विधायक ने लिया तैयारियों का जायजा
सीएम योगी के दौरे के मद्देनजर विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने गुरूवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और अन्य अफसरों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण (CM Yogi Fatehpur Visit) किया। इस दौरान उन्होंने समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। विधायक ने इस दौरान सीएम योगी के आगमन से पहले हेलीपैड निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
READ MORE: श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी, विधि-विधान से किया पूजन-अर्चन, सतुआ बाबा आश्रम में संतों से की भेंट
बता दें कि सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आयोजन स्थल पर मंच, (CM Yogi Fatehpur Visit) पंडाल, विद्युत आपूर्ति और साफ-सफाई की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पूरा प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

