लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर जारी है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सो में भारी बारिश हुई। जिसके चलते कई हिस्से बाढ़ की चपेट में आ गए। सीएम योगी ने युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इसी बीच खबर आ रही है कि आज सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर खुद उतरेंगे और औरैया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
प्रभावितों को बांटेंगे राहत सामग्री
बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे ककोर मुख्यालय परिसर में CM का आगमन होगा। उसके बाद सीएम ग्राउंड जीरो पर उतरकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और व्यवस्था में कमी पाए जानें पर अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए निर्देश देंगे। इस दौरान सीएम बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटेंगे और उनका हालचाल भी जानेंगे। प्रशासन ने सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
READ MORE: जाति-धर्म आधारित आदेश पर CM योगी का बड़ा एक्शन, संयुक्त निदेशक निलंबित, अफसरों को कहा- दोबारा ऐसी गलती हुई तो…
जानकारी के मुताबिक यूपी के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव के कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित कैंप में पहुंचाया गया है। खाने पीने का सामान आदि भी मुहैया करवाया गया है। सरकार की तरफ से स्टेट ओवरव्यू बुलेटिन जारी किया गया है। आज भी मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक