Sharadiya Navratri 2024, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों को शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2024) की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा की उपासना का प्राचीन काल से महत्व है. मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं. यह चराचर जगत की आदि शक्ति हैं.
सीएम ने कहा कि सनातन धर्म में मां दुर्गा की उपासना का बहुत ही बड़ा महत्व है. मां पूरे जगत पर अपनी करुणा और दया की वर्षा करती हैं. बता दें कि गुरुवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.
शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को आधी रात से शुरू होगी. यह तिथि 4 अक्टूबर सुबह 2:58 बजे तक मान्य रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होंगी. 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के दौरान लोग देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करेंगे. घटस्थापना 3 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में करना सर्वोत्तम रहेगा. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना कर मां दुर्गा का आह्वान किया जाएगा और उसके बाद 9 दिनों तक भक्ति भाव से अखंड ज्योत भी जलाई जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक