गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की महानवमी और विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है और प्रदेश सरकार नारी शक्ति की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए लगातार कार्यक्रम चला रही है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन है, जबकि संख्यात्मक दृष्टि से अपराध न्यूनतम है.

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन के दौरान कहा कि नवरात्र का पर्व मातृ और नारी शक्ति के प्रति श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है.

उन्होंने मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन सुनिश्चित करने की बात कही.

मुख्यमंत्री ने विजयदशमी पर्व को अधर्म पर धर्म और न्याय की विजय का प्रतीक बताया और प्रदेशवासियों को इसके अवसर पर शुभकामनाएं दी.

यूपी के 8 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बोनस देने की तैयारी में योगी सरकार, जानिए कब तक होगा ऐलान…

वहीं सीएम योगी ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि ”शारदीय नवरात्रि’ की महानवमी तिथि के पुनीत अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया. अखिल सृष्टि की आराध्या जगज्जननी माँ दुर्गा की असीम कृपा से प्रदेश वासियों का जीवन सुख, समृद्धि, आरोग्यता और शांति से आलोकित हो, यही प्रार्थना है. जय माँ भगवती!”