लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी प्रधानों को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कोरोना काल के दौरान ग्राम सभाओं के योगदान पर धन्यवाद दिया है. सीएम ने तीसरी लहर की आशंका के चलते विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए. साथ ही टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चलाने की बात कही है.
मुख्यमंत्री ने लक्षण युक्त बच्चों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया है. सीएम ने पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. सीएम ने ग्राम प्रधानों से प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेरा गांव कोरोना मुक्त के ध्येय को साकार करने के लिए अभियानों में अपना योगदान देने का आग्रह भी किया है.
इसे भी पढ़ें – एक कॉल पर सीज होगा ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों का खाता, हेल्पलाइन नंबर जारी
सीएम योगी ने पत्र में इन सभी से अपनी-अपनी ग्राम सभा में कोरोना टीकाकरण अभियान को तेजी के साथ चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने गांव में सभी लोगों को नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है. इसके अलावा हर लक्षण युक्त बच्चों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने को कहा है.
Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक