CM Yogi Bareilly-Moradabad Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली और मुरादाबाद जिले के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी बरेली पहुंचेंगे। जहां, 545 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास और जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही6000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र-टैबलेट वितरण करेंगे।

अटल आवासीय विद्यालय का करेंगे उद्घाटन

सीएम योगी बरेली के बाद दोपहर 2 बजे मुरादाबाद के पीपली (CM Yogi Bareilly-Moradabad Visit) पहुंचेंगे। यहां अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन और 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। साथ ही उद्यमी विकास अभियान में उद्यमियों को ऋण वितरण करेंगे। इस दौरान योगी जन प्रतिनिधियों के मुलाकात कर सकते है। साथ ही विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते है।

READ MORE: ‘आप स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदल लीजिए…’, राज्‍यमंत्री सुरेश राही से कहने वला JE सस्‍पेंड, ऊर्जा मंत्री बोले- दोबारा ऐसा किया तो…

इधर, सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षा (CM Yogi Bareilly-Moradabad Visitt) बल तैनात किया गया है। बीते दिनों जिले के कलेक्टर और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।