Cockroaches in omelette in Vande Bharat Express. वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में यात्रा के दौरान परोसे जाने वाले खाने में एक बार फिर कॉकरोच मिला है. जानकारी के मुताबिक ये घटना वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत (Varanasi New Delhi Vande Bharat) में हुई है. जिसके बाद यात्री ने इसकी शिकायत की है. बताया जा रहा है कि फतेहपुर के आसपास ये वाकया हुआ है.

दरअसल, कोच सी-7 में सीट नंबर 74 पर एक यात्री यात्रा कर रहे शख्स ने नाश्ते में ऑमलेट मांगा था. जब उसने पैकेट खोला और खाना शुरु ही करने वाला था, इससे पहले उसमें कॉकरोच दिख गया. यात्री ने इसकी शिकायत की. कोच में मौजूद दूसरे यात्रियों ने भी हंगामा मचा दिया.

इसे भी पढ़ें : गुटखे वाला समोसा ! RML चिकित्सा संस्थान की कैंटीन के समोसे में निकला गुटखे का रैपर, जमकर हुआ हंगामा, देखिए VIDEO

वापस नहीं लौटा शिकायतकर्ता

घटना की जानकारी लगते ही टीटीई और आईआरसीटीसी (IRCTC) के स्टाफ ने यात्री को समझाने की कोशिश की. बाद में विवाद बढ़ता देख स्टाफ के लोग शिकायतकर्ता को अपने साथ लेकर गए. लेकिन वह दोबारा अपनी सीट पर लौट कर नहीं आया. इस पर बगल की सीट पर बैठे सुनील मिश्रा नाम के यात्री ने कॉकरोच वाले ऑमलेट की फोटो खींच ली और शिकायत के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : बच गए..! BBAU के मेस में खाना खाने बैठे छात्र, बैंगन भरता की तरफ बढ़ाया हाथ, निकल गया कीड़ा, देखें Video