
वाराणसी. उत्तर प्रदेश में सर्दी ने सितम ढहा रखा है. तापमान लगातार गिरावट पर बना हुआ है. जिसके चलते वाराणसी और कानपुर में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूलों में पढ़ने वाले मासूमों को हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद वाराणसी और कानपुर के डीएम ने इंटर तक के सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है. यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के विद्यालय 23 और 24 दिसंबर को बंद रहेंगे.
यूपी भीषण शीतलहर की चपेट में है. यहां के 9 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. कानपुर में पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस तो वाराणसी में 4.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. यूपी में कम होते तापमान के बीच मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन-चार दिन तक प्रदेश में शीतलहर चलेगी और तापमान में गिरावट आएगी.
सर्दी के सितम को देखते हुए यूपी के वाराणसी और कानपुर में दो दिनों के लिए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. जिसके बाद वाराणसी और कानपुर जिले के सभी स्कूल 23 और 24 दिसंबर को बंद रहेंगे. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है.