औरैया. जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने डीएम कार्यालय में झंडा फहराया, लेकिन उन्होंने गलती से उल्टा झंडा फहरा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि औरैया के कलेक्टर सुनील वर्मा ने गलती से उल्टा झंडा फहरा दिया. इस झंडे में केसरिया रंग नीचे जबकि हरा रंग आसमान की तरफ है. वहीं सीधे झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग होता है.

ध्वजारोहण के समय न तो डीएम और न किसी अन्य ने इसपर ध्यान दिया. इस दौरान एक शख्स लगातार फूल बरसाते हुए दिख रहा है जबकि राष्ट्रगान के समय हर देशवासी को सावधान की मुद्रा में खड़ा रहना होता है. बहरहाल उल्टे ध्वजारोहण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. औरैया के कलेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया, ‘हम ध्वजारोहण का अभ्यास कर रहे थे. उस समय भूलवश तिरंगा उल्टा लग गया था. यह सुबह करीब पौने आठ बजे की घटना है जबकि बाद में ध्वज को सीधा करके आठ बजे आधिकारिक रूप से ध्वजारोहण किया गया. लेकिन स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में हुई भूल की फोटो और वीडियो निकालकर उसे जानबूझकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

इसे भी पढ़ें – BJP विधायक की तिरंगा यात्रा में मची पेट्रोल की लूट, भगदड़ से स्थिति बेकाबू

इस सवाल पर कि क्या ध्वजारोहण से पहले सभी जगह इसका ट्रायल लिया जाता है या फिर यह समय और स्थिति पर निर्भर करता है, जिलाधिकारी ने कहा, ‘मेरी गलती इतनी थी कि मैं खुद ही ट्रायल कर रहा था. अगर मेरी जगह कोई और व्यक्ति यह कर रहा होता तो इसे इतना बड़ा मुद्दा ना बनाया जाता. यह जानबूझकर की गई शरारत है और मैंने इस सिलसिले में स्पष्टीकरण मांगा है.

Read more – India Records 32,937 cases; Kerala Continues to Report Resurgence