कॉलेज के एक शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई. इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने एक शिक्षक से कॅरियर के संबंध में सलाह मांगी तो पहले उसने दोस्ती करने का दबाव डाला. छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने व्हाट्सएप चैट में विल यू मैरी मी तक छात्रा को लिखकर भेज दिया. छात्रा ने इसकी शिकायत क्लास में की तो पता चला शिक्षक इस तरह से दो और छात्राओं को मैसेज कर रहा था. अब सोशल मीडिया पर मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.

 

बिजनौर के वीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में एक शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई. एक छात्रा ने एक शिक्षक से कॅरियर के संबंध में सलाह मांगी तो व्हाट्सएप चैट में विल यू मैरी मी लिखकर भेज दिया. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया. शिक्षक के दूसरे वर्ग से जुड़ा होने के चलते मामला और बढ़ गया. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत शिक्षक को निष्कासित कर दिया.

कई छात्राओं को भेजे आपत्तिजनक मैसेज

एबीवीपी प्रांत संयोजक मोहित राजपूत ने बताया कि वीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की छात्राओं से उन्हें पता चला कि कॉलेज का एक अंग्रेजी शिक्षक दूसरे वर्ग से जुड़ा है, उसने एक वर्ग की छात्राओं के नंबर अपने मोबाइल में सेव कर रखे थे. आरोपी शिक्षक ने कई छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजे. यहां तक कि उसने कई छात्राओं को शादी का भी प्रस्ताव दिया. इसके बारे में सोमवार को उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बताया. छात्रनेता मोहित राजपूत अपने साथियों के साथ कॉलेज गए और कॉलेज प्रबंधन से बात करने की कोशिश की. छात्राओं के परिजन भी कॉलेज पहुंच गए. उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अपने बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें – सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज, छात्रा ने कहा- अपने साथ सोने के लिए करता है मजबूर

आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

छात्राओं को शिक्षक द्वारा भेजे गए मैसेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. इनमें शिक्षक छात्राओं को शादी तक का प्रस्ताव भेज रहा है. इस तरह के मैसेज शिक्षक द्वारा भेजे जाने से अभिभावकों में भी गुस्सा है. उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वीरा कॉलेज के मीडिया प्रभारी सुनील भारद्वाज ने बताया कि जिस शिक्षक पर आरोप लगे थे उसे तुरंत निष्कासित कर दिया गया है. कॉलेज में ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस भी मौके पर आ गई थी. छात्राओं के अभिभावकों से भी बात हुई थी.

Read also – UP Shuts Top Stolen-car Market In Meerut