लखनऊ. AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं. ओवैसी गुरूवार को बाराबंकी पहुंचे थे, आरोप है कि यहां उन्होंने एक के बाद एक कई विवादित बयान दिए. इसे लेकर उनके खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. ओवैसी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने आदि का मामला दर्ज हुआ है.

यह मामला यूपी के बाराबंकी में दर्ज किया गया है ओवैसी बृहस्पतिवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने कई विवादित टिप्पणियां की. इस कार्यक्रम पर कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लघंन का भी आरोप है. असदुद्दीन ओवैसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार ओवैसी और आयोजक मंडल के खिलाफ गुरूवार रात करीब साढ़े 10 बजे नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की जानकारी दी. गुरूवार को प्रशासन की अनुमति के बिना बाराबंकी में ओवैसी के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान खुलेआम कोविड-19 गाइडलाइंस का किया गया, साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भड़काऊ भाषण भी दिए गए. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव : बाहुबली मुख्तार अंसारी को AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने दिया टिकट का ऑफर

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि नौ सितंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा चन्दना में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम में काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा की गई. इसमें कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान न तो किसी ने मास्क पहन रखा था और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया. ओवैसी ने अपने भाषण में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि कोतवाली रामसनेही घाट में प्रशासन ने 100 वर्ष पुरानी मस्जिद को तुड़वा दिया. दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने ओवैसी और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग अपर मुख्य सचिव गृह से की थी. ओवैसी के खिलाफ धारा- 153ए, 188, 279 और 270 और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Read more – Karnal Standoff ends: Haryana Govt Orders Probe into Aug 28 incident