इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में किसी ने एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बेवसाइट हैक कर नितिन गडकरी, अमित शाह, ओम बिरला और पीयूष गोयल के नाम से कोरोना सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं. यह वाकया इटावा की ताकहा तहसील के सारसेनावार गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है और ये नाम भी केंद्रीय मंत्रियों और लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर रखे गए हैं.
इटावा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भगवान दास ने बताया किसी ने हमारी आधिकारिक वेबसाइट हैक कर ली और यह काम जिले में कोराना टीकाकरण अभियान को बदनाम करने के लिए किया गया है. ये सभी सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए गए हैं और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यह एक षड़यंत्र का हिस्सा है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है और तीन सदस्यीय एक टीम गांव में जांच के लिए गई है. ये सभी प्रमाणपत्र उन लोगों के नाम पर जारी किए गए है जिन्हें 12 दिसंबर को कोराना का पहला टीका लगाया गया था. इन पर कोरोना के दूसरी डोज की तारीख पांच मई 2022 और तीन अप्रैल 2022 दी गई है.
इटावा जिले में 236 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं और ये सभी सरकार की तरफ से संचालित हैं. इस जिले में अब तक 16 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं.