लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक और स्नातक चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। स्नातक खंड के लिए लखनऊ क्षेत्र से देवमणि तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। वाराणसी स्नातक खंड से अरविंद पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। मेरठ से विक्रांत वशिष्ठ, आगरा से रघुराज पाल को टिकट दिया गया है। वहीं वाराणसी शिक्षक खंड से संजय प्रियदर्शी को प्रत्याशी बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 6 प्रत्याशियों की घोषणा की है।
READ MORE: UP में सियासी हलचल: आज़म ख़ान से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, मुलाकात को बताया ‘शिष्टाचार भेंट’
वाराणसी स्नातक खंड से अरविंद पटेल उम्मीदवार
कांग्रेस ने कहा कि प्रत्याशियों का नाम शेयर करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप संगठन के सिद्धांतों एवं आदर्शों के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखते हुए, सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण, ईमानदारी एवं दक्षता के साथ करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल 100 सदस्य होते हैं, इनमें से 8 सदस्य शिक्षक और 8 सदस्य स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से चुने जाते हैं।
देखें लिस्ट:-


- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें