नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र की बर्खास्तगी की मांग करते हुए बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी शामिल थीं. बात दें कि हाल ही में कांग्रेस ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था. कांग्रेस लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रही है. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा, ‘हमने राष्ट्रपति से कहा है कि आरोपी के पिता जो मंत्री हैं, उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए, क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच मुमकिन नहीं है. इसी तरह हमने सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जज से भी जांच कराए जाने की मांग की है.’ प्रियंका ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वे खुद आज इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा करेंगे.’

इसे भी पढ़ें – हम तब तक आराम करने वाले नहीं, जब तक कि किसानों को कुचलने वालों को कड़ी सजा नहीं हो जाती – राकेश टिकैत

बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में 3 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आशीष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मिश्रा पर आरोप लगाए गए हैं कि वह उन वाहनों में से एक में सवार थे, जिन्होंने तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे चार किसानों को कुचल दिया था.

Read more – 15,823 Fresh Infections Logged; 96.43 Crore Beneficiaries Immunized So far