नई दिल्ली/ लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने मध्यम वर्ग की समस्या को उठाते हुए पत्र में लिखा है कि कोरोना काल में सरकार जनकल्याणकारी कदम उठाएं. पत्र में कांग्रेस महासचिव ने कई सलाह दी है.

कांग्रेस महासचिव ने पत्र में कहा कि लोग इलाज के लिए कर्ज ले रहे हैं. महंगाई से आज जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि समस्या को देखते हुए बिजली की दर न बढाए जाए. वहीं व्यापारियों और दुकानदारों को दी राहत देने की बात भी कही है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि सरकार जनता को बुरे हालात में छोड़ने के बजाय जन कल्याणकारी कदम उठाए. निजी अस्पतालों में इलाज की जनहितैषी कीमतें तय हों, सरकार लोगों को मुआवजा दे. साथ ही उन्होंने मांग की है कि महंगाई पर रोक लगे.

इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा – लगातार नदियों में मिल रहे शव, हाईकोर्ट के जज की निगरानी में हो जांच

उन्होंने लिखा है कि पूरे प्रदेश से निजी अस्पतालों द्वारा आम जनता से इलाज के लिए मोटी रकम वसूलने की शिकायतें भी आई हैं. अपने मरीजों के लिए परेशान लोग भारी-भरकम बिल चुकाने के लिए कर्ज ले रहे हैं और जैसे-तैसे करके पैसा जुटा रहे हैं. निवेदन है कि निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर इलाज के लिए सुविधा के हिसाब से उचित और जनहितैषी कीमतें निर्धारित की जाएं. ताकि अस्पताल को आर्थिक नुकसान न हो और न ही आम जनता के शोषण की गुंजाइश हो.

Read more – Cyclone Tauktae Updates: 38 Personnel Still Missing; 186 Rescued from the Wrecks