लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को तीसरी बार एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की एक और पोस्टर गर्ल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई है. कांग्रेस की जानी-मानी नेता पल्लवी सिंह ने भाजपा ज्वाइन कर ली है.

पल्लवी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बड़ा आरोप लगाया था. पल्लवी सिंह लड़की हूं लड़ सकती हूं कैंपने के प्रमुख चेहरों में से एक थीं. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की दो और पोस्टर गर्ल ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं. तीन दिन पहले शक्ति विधान के पोस्टर दिखने वालीं पार्टी नेता वंदना ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. वह पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं की बजाय नए चेहरों को ज्यादा तरजीह दिए जाने से नाराज हैं. वंदना ने कहा था कि प्रियंका गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलने का समय नहीं देती हैं. वह दो साल से उनसे नहीं मिल पाई हैं. ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. वह भी टिकट नहीं मिलने से नाराज थीं.

वंदना सिंह ने टिकट नहीं मिलने से नाराज टीवी चैनल से बातचीत में कहा था, मैं 5-6 साल से कांग्रेस में सक्रिय हूं. पदाधिकारी हूं, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हूं. प्रियंका जी ने कहा कि महिलाओं को 40 फीसदी मौका देंगे तो मुझे लगा मुझे भी मौका दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वंदना ने कहा था कि पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी करके उन लोगों को टिकट दिया जो कुछ ही दिन पहले पार्टी में आई हैं. यदि इसी तरह पुराने लोगों को नजरअंदाज किया गया तो कोई पार्टी का झंडा उठाने वाला नहीं है.