लखनऊ. काकोरी ट्रेन एक्शन के 97 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने तिरंगा रैली निकालकर वीर शहीदों को याद किया. कांग्रेस ने एक किलोमीटर पैदल मार्च निकालकर देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध जताया है.

कांग्रेस नेता नसीमुम्न सिद्दीकी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों और अन्य खाद्य साम्रगी की महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है. कांग्रेसियों ने बेरोजगारी को लेकर भी नारे लगाए. राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक किलोमीटर पैदल मार्च निकाला. कांग्रेसियों ने काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार से ‘भाजपा गद्दी छोड़ो अभियान’ की शुरुआत की है. महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसानों की समस्याओं और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, वेद प्रकाश त्रिपाठी और सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला. मलिहाबाद में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया. यह अभियान दो दिन चलेगा. मोहनलालगंज और मलिहाबाद में अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश की तहसीलों में दो दिन मार्च निकाला जाएगा.