लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार भ्रष्टाचार के मामले में सभी को पीछे छोड़ चुकी है. 2017 से बनी सरकार भ्रष्टाचार की कोख से उतपन हुई है.

दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा ने लूट की है और ये आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. CAG की रिपोर्ट में माना गया है कि हिंदुओ की आस्था को चोट पहुंचाई है. 26 हजार 60 करोड़ का घोटाला किया है. इसमें अवैध रूप से 55 बड़ी गाड़ियां सरकार ने करोड़ों में खरीदी है. यूपी सरकार ने घोटाला का रिकॉर्ड बनाया है. 80 प्रतिशत काम टॉयलेट बनने थे, सफाई के काम होने थे, इसका काम बिना टेंडर के कराए गए. राज्य आपदा विभाग का बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया.

इसे भी पढ़ें – CAG की रिपोर्ट को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार को घेरा, कहा- कुंभ मेले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार

कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि CAG की रिपोर्ट में कई चीजे दर्ज नहीं है. ये सरकार लोकतंत्र की हत्यारी है 2017-18 के दौरान 6 विभागों में घोटाला हुआ. भाजपा की सरकार आस्था और दिव्यता के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है. 75 प्रतिशत चीजों की रिपोर्ट CAG तक नहीं पहुंची है. उसको CAG तक सरकार पहुंचाए. हाई कोर्ट के जज से इसकी जांच कराई जाए.

Read more – Positivity rate stands at 1.55 percent; Kerala Emerges as Second Worst Hit