विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर घाटी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाने में सहूलियत हो जाएगी. बस इसी बयान के चलते उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार कर दिया.
अजय राय ने कहा भाजपाई लोग केवल झूठी बात बोलते हैं. मैं समझता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता केवल और केवल बड़बोले बोल बोल रहे हैं. योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश संभल नहीं रहा है और जम्मू कश्मीर में जाकर लोगों को बरगला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘Water and terrorism don’t flow together’ : एक एक बूंद पानी के लिए तरसने वाला है पाकिस्तान ! J&K में गरजे ‘बाबा’, कह दी ये लाइन
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आए दिन हत्या, महिला दुराचार और ध्वस्त कानून व्यस्था की खबरें आ रही हैं. कटाक्ष करते हुए अजय राय ने कहा कि अपने राज्य की स्थिति पहले संभालें तब जाकर कहीं पर इसका बखान करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक