अंकित मिश्रा, बाराबंकी. सोमवार को देश मे बढ़ी मंहगाई के मुद्दे पर सत्तारूढ़ बीजेपी को घेरते हुए केन्द्र की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बाराबंकी जिले की सड़कों पर निकल कर जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने बीजेपी को बढ़ी महंगाई का जिम्मेदार बताया और कहा कि बीजेपी सिर्फ ट्विटर पर ही राजनीति करती दिख रही है. बीजेपी हकीकत से कोसो दूर आम क्या और क्या खास उसकी वर्तमान में क्या हालत है इसकी भी जानकारी के लिए सड़कों पर निकल कर जानकारी करनी चाहिए. ट्विटर से राजनीति करना भी आम जन मानस से कोई मतलब नहीं है.
इसे भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तांगा-रिक्शा चलाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी ने अपने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को नगर के प्रमुख मार्गों पर निकल कर जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार बनी है तभी से महंगाई चरम पर है. इसमें पेट्रोल डीजल एलपीजी व अन्य खुदरा सामानों मे महंगाई चरम पर है, इसके लिए जिम्म्मेदार बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महिला मंत्री स्मृति ईरानी हो. यही लोग कभी महंगाई पर प्रदर्शन करके कांग्रेस के खिलाफ रहती थी और आज कोई भी बोलने वाला तक नहीं है.
Read more – 37,154 new cases and 724 deaths; 37.73 Cr. Vaccinated So Far
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक