लखनऊ. लखीमपुर में किसानों के साथ नरसंहार की घटना के खिलाफ कांग्रेसियों ने विधानसभा सत्र के दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और नेता विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह सहित कई कांग्रेसियों ने लखीमपुर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायकों ने लखीमपुर खीरी की घटना में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में सोमवार को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने से ठीक पहले दोनों पक्षों ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर तख्तियां लेकर बैठे थे.
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा के विरोध में गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रोकी मालगाड़ी