बाराबंकी. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को बाराबंकी से रवाना किया. प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मंच से प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित किया. बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. महासचिव प्रियंका गांधी ने इस दौरान 7 प्रतिज्ञा घोषित की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी विधानसभा टिकटों में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी वितरण किया जाएगा. किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. 2500 में गेहूं-धान, और गन्ना के लिए 400 रुपए समर्थन मूल्य से खरीदी होगी. बिजली बिल हाफ व कोरोना काल का बकाया साफ किया जाएगा. 20 लाख को सरकारी रोजगार मिलेगा. बाराबंकी, वाराणसी और सहारनपुर से कांग्रेस ने यात्रा शुरू की.

बता दें कि इस यात्रा का मकसद प्रदेश के कोने-कोने तक कांग्रेस को पहुंचाना है. यात्रा के लिए प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटते हुए रूट तैयार किया गया है. पहला रूट अवध के बाराबंकी और बुंदेलखंड के जिलों को मिलाकर झांसी तक और दूसरा रूट पश्चिमी व बृज क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए तैयार किया गया है. इसी प्रकार तीसरा रूट पूर्वाचल के लिए निर्धारित किया गया है.