हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां उपद्रियो ने ट्रैक से छेड़छाड़ कर ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश रची थी। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और सजगता से यह कोशिश नाकाम हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।
READ MORE: जमीन खा गई या आसमान निगल गया! शॉपिंग करने गए दम्पति और बच्ची लापता, आखिर ऐसा क्या हुआ तीनों के साथ?
जानकारी के मुताबिक दलेलनगर और उमरताली स्टेशन के बीच सोमवार शाम एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई। यहां अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक पर अर्थिंग वायर का इस्तेमाल कर लकड़ी का गुटका बांध दिया था, जिससे ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश रची गई थी। दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20504) के लोको पायलट की नजर ट्रैक पर पड़ी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोक दिया।
बड़ा हादसा होने से टला
जब राजधानी एक्सप्रेस सकुशल गुजर गई तो पीछे आ रही काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को भी डिरेल करने की कोशिश की गई। हालांकि, इस बार भी लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता से हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी,आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन जारी है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सोमवार शाम को घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश जारी किए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक