रामपुर. यूपी के कानुपर, गाजीपुर और देवरिया के बाद अब रामपुर जिले में एक और ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई. बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर एक 7 मीटर लंबा पुराना टेलीकॉम खंभा रखा गया था. देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया.
बुधवार रात करीब 11 बजे जैसे ही ट्रेन खंभे के पास पहुंची, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. इस बीच सूचना मिलते ही जीआरपी और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने खंभे को ट्रैक से हटवाया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.
इसे भी पढ़ें – TRANSFER BREAKING : UP में 1 IPS, 7 PPS का तबादला, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से जौनपुर भेजे गए ASP आयुष श्रीवास्तव
पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. स्थानीय निवासियों ने बताया कि कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक पर कुछ युवक नशा करते हैं और इसी कारण से इलाके में छोटी-मोटी चोरियों की घटनाएं भी हो रही हैं. पुलिस का मानना है कि यह कार्य उन्हीं युवकों का हो सकता है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक