हरदोई. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने थाने पर तैनात एक सिपाही पर अपनी नाबालिग बेटी को पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर महिला ने पुलिस से शिकायत की है.

शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद आरोप है कि पुलिस ने सिपाही को बचाते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. जिसके बाद महिला ने पुलिस पर संगीन इल्जाम लगाए है. मामले की शिकायत एसपी से किए जाने की बात कही है.

दरअसल, सांडी थाना क्षेत्र में कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि मंगलवार की शाम उसकी बेटी कपड़े सिलवाने गई थी. जहां से वह घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने के बाद पड़ोस में किराए पर रहने वाले सिपाही से फोन पर जानकारी की, तो सिपाही ने पता करने की बात कही. उसके वाद फोन स्वीच आफ कर लिया.

फिलहाल पुत्री और सिपाही दोनों गायब हैं. इसके बाद महिला ने शिकायती पत्र थाने में दिया. जिसमें सिपाही पर बेटी को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के आरोप लगाए हैं. लेकिन पुलिस ने मामला अज्ञात में दर्ज कर लिया है.

अस्पताल में मरीज मोबाइल पर देखता रहा Reel, डॉक्टरों ने चुपके से निकाल दी ये चीज…

महिला ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है. मामले को लेकर प्रभारी एसओ विनोद मौर्या ने आरोपों से इंकार करते हुए बताया कि जांच में सिपाही की भूमिका मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक