बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां, सिपाही अमित ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
यह पूरा मामला जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के डोमला हसनगढ़ गांव का है। जहां, 1 सितंबर की रात ड्यूटी के दौरान अमित कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उससे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। 8 दिन बाद इलाज के दौरान सिपाही अमित कुमार की मौत हो गई।
READ MORE: हाइवे पर ‘खूनी’ सफर: 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत, 5 गंभीर घायल, नजारा देख सहम उठे लोग
सिपाही ने छोड़ा सुसाइड नोट
घटना से पहले सिपाही ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें अपनी पीड़ा के साथ कुछ आरोपियों के नाम का जिक्र किया गया। सुसाइड नोट में उसने अपनी भाभी और दीप्ति नाम की एक लड़की पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। सिपाही के परिजनों का आरोप है कि वह उत्पीड़न से परेशान था, इसलिए सुसाइड किया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वर्ष 2021 में अमित यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें