मेरठ. युवक ने हलवाई को जल्दी कचौड़ी देने की बात कही. इससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे विवाद बहुत बढ़ गया. दोनों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई. इसके बाद हलवाई ने पिता और नौकर के साथ मिलकर युवक पर गर्म तेल डाल दिया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. आस-पास के लोग दौड़े तो आरोपी बाप बेटे फरार हो गए. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी नौशाद रविवार दोपहर घर के पास स्थित तहसीन की दुकान पर कचौड़ी लेने गया था. उसने जल्दी कचौरी देने के लिए कहा तो दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. जो मारपीट में बदल गई. दुकान पर मौजूद तहसीन के पिता और नौकर ने भी युवक से मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि उन्होंने नौशाद पर गर्म तेज फेंक दिया, जिससे उसका सिर, चेहरा और छाती झुलस गए. चीख-पुकार पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें – बहन से फोन करवाकर प्रेमी को बुलाया घर, भाइयों से जिंदगी की भीख मांगती रही युवती, नहीं आया तरस, गोली मारकर कर दी हत्या
पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए. थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि युवक का उपचार कराया गया है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक