लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मोहर्रम पर विवाद बढ़ गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने मुहर्रम समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों पर लगी पाबंदियों को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ACS होम अवनीश अवस्थी पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि अवनीश अवस्थी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.

जवाद ने कहा कि गाइडलाइन जारी नहीं की जा रही है. मौलाना ने विरोध में मजलिसे नहीं पढ़ने का फैसला लिया है. मौलाना ने बीजेपी की सख्ती से निंदा करते है. वहीं बाराबंकी जिले में  कल्बे जवाद ने कहा है कि सियासी पार्टियों को कोविड नियमों के तहत रैली और प्रदर्शन करने की इजाजत है, लेकिन धार्मिक कार्यक्रम करने से कोरोना फैलने का खतरा क्यों बढ़ जाता है.

मौलाना कल्बे जवाद ने कोविड प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या सियासती लोगों पर कोविड हमला नहीं करता है? सिर्फ धार्मिक लोगों पर ही कोविड हमला करता है? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कोविड की सारी दोस्ती राजनीतिक पार्टियों से है और धार्मिक लोगों से इसकी दुश्मनी है.