लखनऊ. राज्य के 14 शहरों की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 700 इलेक्ट्रिक एसी बसों को चलाया जाएगा. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को 1090 चौराहा पर चार नई सिटी बसों का ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक माह तक इन बसों का सफल ट्रायल होने के बाद पीएमआई कंपनी के द्वारा लखनऊ शहर में 96 अन्य बसों का तीन माह में संचालन किया जाएगा.

वहीं आगरा, कानपुर को भी 100-100, प्रयागराज, वाराणसी और गाजियाबाद को 50-50, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर, शाहजहांपुर व मथुरा वृंदावन में 25-25 बसों का संचालन किया जाएगा. उधर, नगर विकास मंत्री ने जिन बसों का ट्रायल किया वह बिना सवारी के दस रूट पर चलेंगी. इस मौके पर नगर विकास एवं सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, भाजपा संगठन और सरकार ने मिलकर नाम किया फाइनल

Read more – India Records 30,093 Fresh Infections; 41.18 Crore Vaccinated