प्रयागराज. इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अब 8 नवंबर को आयोजित होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल होंगे. ऑफलाइन मोड आयोजित इस समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी.

मुख्य अतिथि मेधावियों विद्यार्थियों को अपने हाथों से उपाधि और पदक वितरित करेंगे. पहली बार दीक्षांत समारोह में मेघनाद साहा और द्रोणाचार्य अवार्ड भी दिया जाएगा. इसके अलावा मशहूर गीतकार गुलजार को डीलिट की मानद उपाधि भी दी जाएगी. बता दें कि पहले यह समारोह 23 सितंबर को होना था. इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गईं थीं. इसी बीच इविवि की जन संपर्क अधिकारी ने सूचना कर बताया कि मुख्य अतिथि इविवि की चीफ रेक्टर सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की व्यस्तता के चलते समारोह स्थगित कर दिया गया.

पीआरओ ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब दीक्षांत समारोह 8 नवंबर को होगा. इसमें  सत्र 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को पदक और उपाधि प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में मशहूर गीतकार गुलजार को डीलिट की मानद उपाधि भी दी जाएगी. पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है.