बाराबंकी. वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना मरीजों के लिए प्राणवायु यानी ऑक्सीजन के लिए बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने अपनी स्थानीय विकास निधि से डीएम डाक्टर आदर्श सिंह को पत्र लिखकर 25 लाख रुपए जिला चिकित्सालय व संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के लिए देने की बात कही. जिसमें कोविड संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन व दवाएं अस्पताल में मिल सके.

बता दें कि इससे पहले जिले के तीन विधायकों  ने भी अपनी विकास निधि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए 25-25 व 20 लाख रुपए दिए थे. अब मंगलवार को सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भी अपनी निधि से 25 लाख रुपए देने की बात डीएम को लिखे गए पत्र में कही है. उन्होंने कहा है कि हम इसी जनता ने संसद तक पहुंचाया है. हमारा कर्तव्य होगा कि स्थानीय जनता के लिए कुछ कर पाऊं.

इसे भी पढ़ें – विधायकों ने कोविड मरीजों के लिए उठाया बड़ा कदम, दिए अपनी निधि से 25-25 लाख

बताते चलें प्रतिदिन कोविड मरीज प्राणवायु ऑक्सीजन व दवाएं न मिल पाने से अपनी जान गवां देते हैं. इसलिए सांसद का यह कदम निश्चित ही सराहनीय है.