लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कई दिन बाद रविवार को राज्य में कोरोना के नए केस 500 से कम आए हैं. बीते 24 घंटे में कुल 400 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. पिछली बार 21 मार्च को 500 से कम केस आए थे. इसी के साथ पॉजिटिविटी दर मात्र 0.2% रह गई है और रिकवरी रेट 98.2% हो गया है. बता दें, बीते एक दिन में 1221 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी कर चुके हैं.

प्रदेश में अब केवल 8900 सक्रिय केस हैं. यह आंकड़ा लगातार घट रहा है और दल्द ही प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो जाएगी. वहीं, आपको बता दें, 3.50 करोड़ आबादी वाले केरल में 1 दिन में रोजाना 10,000 केस आ रहे हैं. इतना ही नहीं, 12 करोड़ की आबादी वाले महाराष्ट्र में 10,697 डेली पाए जा रहे हैं और कर्नाटक में दैनिक केसेस का आंकड़ा 9785 है. तमिलनाडु में भी 15000 केस एक दिन में आए हैं.

इसे भी पढ़ें – कोरोना की नई दवा को मिली मंजूरी, DCGI ने दी कोलचीसीन के क्लीनिकल परीक्षण को अनुमति

बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच अब तक 1671852 लोग संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे मे 2.90 लाख टेस्ट किए गए, जिसमें केवल 400 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. करीब एक लाख गांवों में 70,000 से अधिक निगरानी समितियों ने घर-घर जाकर की संक्रमितों की पहचान की है.

Read more – India Records 84,332 New Infections, 4,002 Deaths Observed