लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग में कोरोना बम फूटा है. विशेष सचिव ओपी द्विवेदी सहित दर्जनों सचिवालय कर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं. सचिवालय कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आने से वित्त विभाग में हड़कंप मच गया है. प्रभावित अनुभागों को सील किया जा रहा है.
वित्त विभाग का अनुभाग ई-11 सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इसी सेक्शन से गृह और समाज कल्याण का बजट जारी होता है. वित्त विभाग पर साल के अंत मे 31 मार्च से पहले पहले स्वीकृतियां जारी करने का भारी दबाव रहता है. इस दौरान कर्मचारियों को रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से काम भी बहुत ज्यादा प्रभावित होगा. वित्तीय वर्ष अब अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में छुट्टियों के दिनों में भी वित्त विभाग के कईं अनुभाग खुलते है. लेकिन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने से अफरातफरी का माहौल है.
वित्त विभाग में कोरोना बम फूटने से सभी कर्मचारी चिंतित है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी फाइल के जरिए वित्त विभाग तक कोरोना पहुंचा होगा. सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी. फिलहाल सभी प्रभावित अनुभागों को सील किया जा रहा है. साथ ही वित्त विभाग के प्रभावित अनुभागों को सेनेटाइज किया जा रहा है.