लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते कोरोना के बीच सभी स्कूल-कॉलेजों को अब 30 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है. इससे पहले 23 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई थीं.

बता दें कि यूपी में कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है. ऐसे में कोरोना को कम करने के लिए निर्णय लिया गया है. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी. इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए 16 जनवरी को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शक्षिण संस्थायें 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था.

इसे भी पढ़ें – करहल सीट से सपा सुप्रीमो लड़ेंगे चुनाव, IT सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को रोजगार देने का अखिलेश यादव ने किया ऐलान

राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिये हुई बैठक में सभी जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर हालात का जायजा लेते हुए शक्षिण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया. अवस्थी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान शक्षिण संस्थाओं में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो. यह निर्णय कोरोना संक्रमन के फैलाव को रोकने के लिए लिया गया है.