लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है. राजधानी में आए कोरोना के आकड़े डराने वाले है. लखनऊ में मंगलवार को कोरोना संक्रमण ने फिर चौकाया है. यहां एक ही दिन में 1188 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आए हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 27,509 हैं. अब तक संक्रमण से 8,894 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में अब 8,469 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. इन स्थानों पर 3,28,000 लोगों को चिंहित किया गया है. इन क्षेत्रों में 15,777 पॉजिटिव मामले हैं. अब तक 60,47,808 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा चुके हैं. 11,25,255 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. वहीं सोमवार को प्रदेश में पांच लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई.
लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 1188 कोरोना संक्रमित लोग निकले. पिछले 24 घंटों में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई. लखनऊ में कोरोना के सक्रिय केसेज की संख्या 7981 हुई. कानपुर नगर में एक दिन में 306 कोरोना संक्रमित, प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711 और नोएडा में 94 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई. 5928 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं. अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 27,509 हुए.