लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ो में लगातार गिरावट जारी है. गुरूवार को प्रदेश में पिछले 24 घंटों में नए आए केस की संख्या 6725 है. रिकवर होकर 13,950 मरीज डिस्चार्ज हुए. अब राज्य में रिकवरी रेट 91.8 प्रतिशत हो गया है.

प्रदेश में रिकॉर्ड टेस्टिंग जारी है. पिछले 24 घंटों में  2 लाख 91 हजार 156 टेस्ट हुए. अबतक 4 करोड़ 58 लाख 22 हजार 509 टेस्ट हो चुके हैं. वहीं वैक्सीनेशन 18+ वालों को 24 घंटों में 1 लाख 7 हजार 234 किया गया. 18+ आयु के कुल अबतक वैक्सीनेशन 7 लाख 46 हजार 875 हो चुके है. 45+ के वैक्सीनेशन में 1 करोड़ 23 लाख 42 हजार 160 ने पहली डोज ली है. 33 लाख 4 हजार 290 लोग दूसरी डोज ले चुके हैं. यूपी में अबतक 1 करोड़ 56 लाख 46 हजार 450 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना : राज्य में 7,336 नए मामले, 282 मरीजों की मौत, रिकवरी रेट 91.4 फीसदी

राज्य में संक्रमण के आंकड़े कम होते जा रहे हैं. अब एक्टिव केसेज की संख्या में 62.54 प्रतिशत की गिरावट आई है. यूपी में मौजूदा समय मे 30 अप्रैल के 3 लाख 10 हजार 784 केसेज के सापेक्ष अद्यतन 1 लाख 16 हजार 434 हुए.

Read more – Cyclone Tauktae Updates: 38 Personnel Still Missing; 186 Rescued from the Wrecks