लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड़-19 के नियंत्रण के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत परिवहन व्यवस्था की भी समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कड़ाई से स्क्रीनिंग व टेस्टिंग करना सुनिश्चित कराया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रेलवे एवं परिवहन विभाग आउटसोर्सिंग पर स्टाफ लेकर यात्रियों की टेस्टिंग स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित कराया जाए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से दोनों विभागों को उपलब्ध करा दी जाएगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लखनऊ के यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग रेलवे स्टेशन के बाहर ही जीआरपी से की जाएगी. साथ ही साथ जीआरपी के माध्यम से यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कराया जाएगा.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया और प्लेटफार्म पर सैनिटाइजेशन मशीन लगाई जाएगी. साथ ही निरंतर सेनेटाइजेशन कराने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाएगा. इसके साथ ही पेयजल और खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराना भी सुनिश्चित कराया जाएगा. रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर पीने के पानी, लोकल वेंडर एवं बच्चों के दूध और आवश्यकतानुसार शौचालयों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए, ताकि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए.
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में पर्याप्त सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी. आवश्यकतानुसार रेलवे स्टेशनों और रोडवेज बस अड्डे पर टेंटेज की व्यवस्था व जन सामान्य को आवश्यक जानकारी के लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था नगर निगम की और से कराई जाएगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि आरपीएफ व आरपी के माध्यम से यात्रियों की सहायता और कानून व्यवस्था के उद्देश्य से पर्याप्त बल 24 घंटे तैनात रखा जाएगा. बैठक में अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह व रेलवे, परिवहन, जीआरपी व सीआईएसएफ के अधिकारी उपस्थित रहे.