लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ब्यूरोक्रेसी में भी कोरोना का आतंक बढ़ गया है. राज्य के एक दर्जन से ज्यादा आईएएस कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

संजय कुमार सचिव वित्त और विशेष सचिव समेत इसी विभाग के लगभग 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अध्यक्ष राजस्व परिषद दीपक त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना व निदेशक डाक्टर रजनीश दुबे एसीएस नगर विकास, एसपी गोयल, सुरेश चंद्रा अपर मुख्य सचिव श्रम, आराधना शुक्ला एसीएस उच्च शिक्षा और उनके पति रिटायर्ड आईएएस प्रदीप शुक्ला की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है.

वीना कुमारी मीना प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति, अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई, प्रशांत शर्मा विशेष सचिव, अमृत त्रिपाठी मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर, संजय सिंह विशेष सचिव नियुक्ति, धनन्जय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति, हमीरपुर समेत 3 जिलों के डीएम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. आबकारी आयुक्त गुरु प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अपर आयुक्त हरिश्चंद्र भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

इसे भी पढ़ें – सीएम योगी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आएं लोगों से की ये अपील

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस सीएम दफ्तर तक जा पहुंचा है. सीएम योगी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं कार्यालय के कई अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं यूपी में आज फिर से कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में सामने आए हैं. यहां 5300 से ज्यादा नए मामले देखे गए हैं.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें