लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना आंकड़ों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार को बीते 24 घंटे में 100 से भी कम नए संक्रमितों की संख्या आई. बीते 24 घंटे में 93 नए केस आए सामने आए हैं. 218 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ एक्टिव केस का ग्राफ 2032 तक पहुंच गया. कोरोना का रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत तक पहुंच गया.

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 228158 सैम्पल्स की जांच हुई. अभी तक कुल 59331655 सैम्पल्स की जांच हुई है. 38 जिलों से नए केस एक भी नहीं आया है. वहीं 35 जिलों में दर्ज हुए 10 से कम सिंगल डिजिट मामले सामने आए हैं. दो जिलों में डबल डिजिट होकर 15 से भी कम मामले आए सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें – टीकाकरण से यूपी में कोरोना नियंत्रित, अब तक लगी सवा तीन करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC