लखनऊ. उत्तर प्रदेश में की जेलों में भी कोरोना का कहर जारी है. इस समय राज्य की जेलों में 1641 बंदी कोरोना पॉजिटिव हैं. जेलों में कोरोना से अब तक 6 मौतें हो चुकी हैं. तीन बंदी, दो जेल सुरक्षाकर्मी और एक अधिकारी ने कोरोना से जान गवा चुके हैं.
प्रदेश की जेलों में कैदी कोरोना का शिकार होते जा रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश में 45 अस्थाई जेलें बनाई गई हैं. वहीं जेल प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है. अब तक 22375 बंदियों का वैक्सीनेशन हो चुका है. बताया जा रहा है कि अब सिर्फ 3415 बंदियों का वैक्सिनेशन बचा है. बता दें प्रदेश की कुल 72 स्थाई जेलों में 112006 बंदी हैं.
इसे भी पढ़ें – कार्रवाई : लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर लूटने वाले 44 आरोपी पहुंचे जेल
बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी भी कोरोना पॉजिटिव है. एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. हालांकि मुख्तार अंसारी को कोई लक्षण नहीं है. उसे बांदा जेल के बैरक नंबर 16 में आइसोलेट किया गया है. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर उसका इलाज किया जाएगा.
वहीं प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद 123 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 114 पुरुष और 9 महिला कैदी शामिल है. जेल में 120 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. एक जेलर, दो डिप्टी जेलर और 12 वार्डन भी कोरोना संक्रमित हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें