मथुरा. उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. मथुरा जिले में स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 52 बाल कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमित बच्चों को आइसोलेट किया गया है. बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने से बाल सुधार गृह में हडकंप मच गया है.
सिविल लाइन इलाके में स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह किशोर में 300 से ज्यादा बाल कैदी सजा काट रहे हैं या विचाराधीन हैं. विभिन्न अपराधों में बंद इन बाल कैदियों की बुधवार को जांच की गई. जिसके बाद गुरुवार को आई रिपोर्ट में 52 बाल कैदी पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है. जिसके बाद इन सभी को अन्य बच्चों से अलग कर आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक