गोंडा. जिले में पीडब्लूडी द्वारा बनवाए जा रहे भवन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. उद्घाटन से पहले ही पीडब्लूडी द्वारा बनवाए जा रहे भवन के छज्जे का आधा हिस्सा टूटकर लटक गया. पुलिस विभाग के विवेचना कक्ष का निर्माण कराया जा रहा था. हल्की सी बरसात में भवन का छज्जा नीचे की तरफ लटक गया.

वहीं इस मामले में ठेकेदार ने डिजाइनिंग विभाग पर फोड़ा ठीकरा कि गलत तरीके से डिजाइनिंग की गई थी, जिसकी वजह से छज्जा टूट गया.मामला जिले के मोतीगंज थाना परिसर का है. पीडब्लूडी विभाग द्वारा पुलिस विभाग के विवेचना कक्ष का निर्माण कराया गया था. घटिया निर्माण के चलते हल्की सी बरसात में ही भवन के छज्जे का आधा हिस्सा टूटकर लटक गया. उद्घाटन से पहले ही घटिया निर्माण की अनियमितता उजागर हुई. गोंडा के नवाबगंज के ठेकेदार को मिला मिला था काम. वहीं इस मामले में डीएम सख्त होते हुए जिम्मेदार पर दिए एफआईआर के आदेश दिए गए.