लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. आम से लेकर खास सभी के लिये कोरोना महामारी जानलेवा साबित हो रहा है. आज प्रदेश के दो पूर्व मंत्री और एक विधायक की जिंदगी कोरोना ने छीन ली. मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद राममूर्ति वर्मा का कोरोना बीमारी के चलते निधन हो गया है.इनके अलावा कोरोना के चलते पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन का निधन भी हो गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना से कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन की पत्नी का निधन हुुआ था,फिर इसके बाद कल देर रात उनकी बेटी का निधन हुआ और आज सुबह नारायण सिंह भी काल के गाल में समां गये.
इन दो पूर्व मंत्रियों के अलावा औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर भी कोरोना से लड़ाई हार गये और उनकी भी मृत्यू हो गई. इसके साथ ही BJP नेता अजय संगल का भी कोरोना से निधन हो गया.बताया जा रहा है कि संगल चार दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे और गाजियाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
CM योगी ने पूर्व मंत्रियों और औरैया से सदर विधायक रमेश दिवाकर के निधन पर दुःख जताते हुए शोक संवेदना प्रकट की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी दिवंगत जनप्रतिनिधियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा जी के निधन पर शोक जताया है और कहा है कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. यादव ने पूर्व केबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि भगवान परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोरोना को लेकर किया ट्वीट, जिसमें उन्होंने देश में कोरोना वैक्सीन का दाम केन्द्र, राज्य सरकार व प्राइवेट अस्पतालों के लिए एक समान न होकर इसकी कीमत अलग-अलग निर्धारित करने के मामले में भारत सरकार को दखल देने की जरूरत। इस सम्बंध में एकस्पता वाली राष्ट्रीय नीति बनाकर उसपर अमल करने की बीएसपी की केन्द्र सरकार से माँग।
इसके अलावा मायावती ने कहा है कि देश के विभिन्न राज्यों व राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी आक्सीजन की कमी के मद्देनजर केन्द्र आक्सीजन के औद्योगिक/कमर्शियल प्रयोग को रोककर इसकी सप्लाई अस्पतालों को सुनिश्चित करेे। इमरजेन्सी दवाओं आदि की आपूर्ति की ओर भी विशेष ध्यान देने की केन्द्र से माँग।